कृपा शंकर भट्ट
सिद्धार्थ नगर: जनपद के बांसी कोतवाली में घर से घूमने के लिए निकले एक 20 वर्षीय युवक का शव दूसरे दिन गांव से दो किमी दूर स्थित एक बाग में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना रविवार की बताई जा रही है। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं है । घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली के ग्राम कटसरया कला निवासी लाल जी पुत्र श्रवण कुमार अपने घर से रविवार को सुबह 10 बजे घूमने के लिए निकला था। बताते हैं कि वह दोपहर 12 बजे तक बांसी-बस्ती मार्ग स्थित काजी रुधौली पर देखा गया था। इसके बात से वह लापता हो गया था। जब देर शाम तक भी वह घर नहीं पहुंचा परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
पूरी रात खोजने के बाद भी उसका कोई पता नही चल सका। सोमवार की दोपहर कुछ लोगों ने उसका शव गांव से 2 किमी दूर दड़वा बगीचे में देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अरविंद कुमार कोरी, एसआई राजकुमार यादव व सर्वेश यादव ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक दो भाई व दो बहन है। इंस्पेक्टर कोरी का कहना था कि शव के शरीर पर वैसे तो कोई चोट का निशान नही है। मृत्यु के कारण का पता पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।