संतकबीरनगर: जनपद के खलीलाबाद कोतवाली के इंड्रस्ट्रियल एरिया स्थित हाइवे पर सोमवार को ओवरटेक के दौरान राजस्थान से बिहार जा रहे ट्रक का बम्पर दूसरे ट्रक से टच कर गया। इसी बात पर आक्रोशित दूसरे ट्रक चालक ओवरटेक कर राजस्थान के ड्राइवर पर राड सरिया लेकर टूट पड़े।
राजस्थानी ड्राइवर चीखता रहा और उस पर राड सरिया बरसाई जाती रही। स्थानीय लोगों ने दखल देकर किसी प्रकार से राजस्थानी ड्राइवर की जान बचाई। हमला करने वाले ट्रक के चालक और खलासी कुछ दूरी पर सोनी होटल के पास अपन ट्रक छोड़ भाग निकले। बताया जा रहा है कि पीड़ित ड्राइवर राजस्थान के बीकानेर से नमकीन लाद कर एक कंटेनर बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर जिले में जा रहा था।
ट्रक को ड्राइबर तेजाराम पुत्र रामदेव चला रहा था। शहर के इंडिस्ट्रयल एरिया के पास ओवरटेक करने के दौरान दूसरे ट्रक के बम्पर पर हल्की खरोंच आ गयी थी। इसी बात पर ट्रक से खींच कर तेजाराम पर राड बरसाने लगे। ड्राइवर के कपड़े फाड़ डाले और पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बचाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी।