बलिया: जिले में सोमवार को जीएमएएम इंटर कॉलेज बेल्थरारोड में प्रार्थना के समय ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ बोलने को लेकर दो छात्रों के गुटो में हुए मारपीट के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत और पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली जीएमएएम इंटर कॉलेज में जांच करने पहुँचे। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ बोलना हर नागरिक का कर्त्तव्य है। यह सरकार से मान्यता प्राप्त है। यहाँ के टीचर और अध्यापकों को वेतन नागरिकों द्वारा जमा कर से मिल रहा है। इसलिए इसमें कोई रोक टोक नही होना चाहिये।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कल जो मारपीट हुई है उसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सीओ स्तर के अधिकारी इसकी विवेचना कर रहे है।